S--- title: सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर - Hindi Grammar ---

सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सर्वनाम (Pronoun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(51) ''जिस सर्वनाम का प्रयोग कर्त्ता कारक स्वयं के लिए करता है, उसे कौन-सा सर्वनाम कहते हैं?
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) पुरुषवाचक सर्वनाम
उत्तर- (A)

(52) ''जिस सर्वनाम का प्रयोग स्त्री एवं पुरुष दोनों के लिए किया जाता है, उसे कौन-सा सर्वनाम कहते हैं?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
उत्तर- (A)

(53) जिस सर्वनाम का प्रयोग बात कहनेवाले के लिए हो। वह कौन-सा पुरुष कहलाता हैं?
(A) उत्तमपुरुष
(B) मध्यमपुरुष
(C) अन्यपुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

(54) जिस सर्वनाम का प्रयोग उसके लिए हो, जिससे कोई बात कही जाती है। इसके अन्तर्गत तू, तुम, और आप आते है। वह कौन-सा पुरुष कहलाता हैं?
(A) उत्तमपुरुष
(B) मध्यमपुरुष
(C) अन्यपुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(55) जिस सर्वनाम का प्रयोग उसके लिए हो जिसके विषय में कुछ कहा जाता हैं। वह कौन-सा पुरुष कहलाता हैं?
(A) उत्तमपुरुष
(B) मध्यमपुरुष
(C) अन्यपुरुष वनाम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

(56) ''जिस सर्वनाम से किसी वस्तु या व्यक्ति अथवा पदार्थ के विषय अथवा पदार्थ के विषय में ठीक-ठीक और निश्चित ज्ञान हो, वह कौन-सा सर्वनाम कहलाता हैं?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
उत्तर- (B)

(57) ''वह सर्वनाम, जो किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं कराए, वह कौन-सा सर्वनाम कहलाता हैं?
(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) पुरुषवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
उत्तर- (A)

(58) देखो तो कौन आया है। रेखांकित शब्द का सर्वनाम बताइए?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(59) आपके घर पर कोई आया है। रेखांकित शब्द का सर्वनाम बताइए?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(60) मैं कहता हूँ कि नदियाँ सूखती जा रही है। इनमे में कौन-सा पुरुषवाचक सर्वनाम हैं?
(A) उत्तमपुरुष
(B) मध्यमपुरुष
(C) अन्यपुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)